19.9 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशजिलेभर में तेज बारिश का दौर- अलर्ट पर प्रशासन, धीरे-धीरे बढ़ रहा...
Burhānpur
overcast clouds
19.9 ° C
19.9 °
19.9 °
50 %
2kmh
94 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
29 °
spot_img

जिलेभर में तेज बारिश का दौर- अलर्ट पर प्रशासन, धीरे-धीरे बढ़ रहा ताप्ती नदी का जल स्तर

  • निचले इलाकों में बारिश के दौरान बनी जल जमाव की स्थिति, घाटों पर जवान तैनात

बुरहानपुर। जिलेभर में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। इससे ताप्ती नदी क जल स्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है। देर रात से कभी रुक रुककर तो कभी तेज बारिश हुई। बारिश से शहर के कई चौराहे, गली, मोहल्ले जलमग्न हो गए। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने होमगार्ड जवान और पुलिस जवानों को तैनात किया है। शहर में जल जमाव की स्थिति बन गई। शनवारा, इतवारा, बुधवारा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया। ताप्ती का जल स्तर भी धीरे धीरे बढ़ रहा है। पानी घाटों के आसपास पहुंच रहा है। यहां तैनात जवान स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हालांकि अभी छोटा पुल नहीं डूबा है। पानी इससे काफी नीचे है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश का मौसम बना है। कुछ जगह बारिश भी हो रही है। पूरे जिले में शुक्रवार दिनभर भी रुक रुक कर पानी बरसता रहा। वहीं रात से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। अच्छी बारिश के बावजूद जिला पिछले साल हुई बारिश से काफी पीछे है। अभी पिछले साल से साढ़े चार इंच कम पानी बरसा है। अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है, तभी औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकेगा।
पारसडोह डैम के गेट खुलने से असर
ताप्ती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के चलते पारसडोह डैम का एक गेट खोला गया है। इस कारण ताप्ती नदी का जलस्तर मामूली बढ़ा है। ताप्ती नदी 217.720 मीटर पर बही। हालांकि यह खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन सभी घाट डूबे हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन अच्छी बारिश होगी। जिले में अब तक औसत बारिश का 57.85 पानी ही बरसा है। अब तक 476.47 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल अब तक 584.5 मिमी पानी बरस चुका था। बारिश के मामले में नेपानगर की स्थिति ठीक है। यहां 636.7 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले साल से 30 मिमी कम है। बुरहानपुर और खकनार में पिछले साल की तुलना में बारिश काफी कम हुई है।
और इधर….

ठाठर, बलड़ी, खामला क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर निकले लोग

तेज बारिश के कारण शनिवार को कईं जगह छोटी पुलियाओं पर पानी उपर से बह रहा है। बारिश के कारण उतावली नदी में बाढ़ के हालात बन गए। इसके कारण निंबोला क्षेत्र के ग्राम ठाठर, बलड़ी और खामला गांव का करीब एक घंटे तक जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा रहा। ठाठर बलड़ी मार्ग पर पुलिया के दोनों लोगों की भीड़ रही। वहीं कुछ लोग पुलिया से बाइक लेकर जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते हुए नजर आए। स्थानीय ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाया और कारण भी पूछा। एक व्यक्ति ने कहा पानी कम हो गया था इसलिए बाइक निकाल लाया। ताप्ती नदी के घाटों, छोटी पुलियाओं और संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने पुलिस जवान, होमगार्ड और एनडीईआरएफ जवानों की ड्यूटी लगाई है, लेकिन इसके बाद भी कईं जगह लोग लापरवाही बरतते हैं। निंबोला क्षेत्र के ठाठर, बलड़ी, खामला क्षेत्र में पुलिया पर पानी होने के कारण यहां करीब एक घंटे तक रास्ता बंद रहा। इसके कारण जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा रहा। हालांकि एक घंटे बाद पानी उतरने पर रास्ता चालू हो गया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां बड़ी पुलिया बनाई जाना चाहिए ताकि बारिश में परेशानी न आए।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img