-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा विधानसभा चुनाव का शंखनाद
-
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक बूथ से 10 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य दिया
खरगोन। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। खरगोन जिले के डेढ़ हजार से अधिक बूथों के करीब 12 हजार कार्यकर्ता महाकुंभ में भागीदारी करेंगे। जिले के प्रत्येक बूथ से 10 कार्यकर्ताओं के भोपाल महाकुंभ में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। महाकुंभ में जाने वाले कार्यकर्ताओं व लगने वाले वाहनों की सूची शीघ्र भाजपा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि जरूरी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा सके।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर ने जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया बुधवार को हुई जिला कामकाजी बैठक में विधानसभा चुनाव संचालन समिति के जिला संयोजक रणजीतसिंह डंडीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परसराम चौहान, जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी मंचासीन थे। स्वागत मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर, विक्रम पटेल, प्रवीण कुशवाह, डॉ.देवेंद्र पाटीदार ने किया। जिलाध्यक्ष श्री राठौर व मंचासीन पदाधिकारियों ने भोपाल कुंभ ने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरिता पाटीदार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आसिफ खान को भोपाल महाकुंभ की प्रवेशिका पहनाई। श्री राठौर ने कहा अभी प्रत्येक मंडल को 500 प्रवेशिका दी जा रही है। सभी मंडल अध्यक्ष भोपाल महाकुंभ में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं व वाहनों की सूची गुरुवार तक जिला महामंत्री श्री माहेश्वरी को उपलब्ध करवाएं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक राजेश बड़ोले ने सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा हमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड वितरण करे। अतिवृष्टि प्रभावित निचली एवं सेवा बस्तियों में भोजन व स्वास्थ्य की चिंता करें। श्री चौहान ने कहा खरगोन जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हमारा सौभाग्य रहा कि जिले में यात्रा का शुभारंभ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया व समापन गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की उपस्थिति में हुआ। श्री डंडीर ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की जानकारी देते हुए कहा अभियान अंतर्गत गांव-नगरों से जुटाए गांव की माटी के कलश दिल्ली पहुंचेंगे। 30 अक्टूबर को दिल्ली में बनाई अमृत वाटिका में एकत्रित माटी डाली जाएगी। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले ने किया व आभार श्री माहेश्वरी ने माना।