-
गौमाता का पूजन कर देशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की
बुरहानपुर। अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि गौमाता परमात्मा एवं प्रकृति के समान हमें जीवन देती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने गोवर्धन पूजा की घोषणा की है। इस उत्सव का उद्देश्य हमारी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखना है। गौमाता के आशीर्वाद को सुख-समृद्धि और अभिलाषित फल प्रदान करने वाला है। हमारी गौ माता भारतीय संस्कृति और सनातन का पर्याय हैं, इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव प्रयासरत रही है और रहेंगी।
यह बात खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम खडकोद के गायत्री परिवार के गौलोक धाम गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा के दौरान कही। उन्होंने गौमाता का पूजन कर देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंगल कामना की।
गाय के दूध से अधिक पोषक कुछ नहीं
सांसद श्री पाटील ने कहा प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि गौशालाओं के लिए जो अनुदान प्रति गौमाता 20 रुपये था, उसे बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गौमाता किया जाएगा,आज समय आ गया है कि हम अपने गोवंश की रक्षा करें। गाय के दूध से अधिक पोषक कुछ नहीं है।
गौमाता में अनेक गुण
इस अवसर पर नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि गौमाता में अनेक गुण हैं, ये प्रकृति और परमात्मा के समान आपके बच्चों को भी पालती है और अपने बच्चों को भी पालती हैं। उनका दूध अमृत के समान है इसलिए देवता भी अपने पास कामधेनु रखते हैं।
इस दौरान बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस ने भी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें माँ शब्द देंने वाली गोमाता को प्रणाम। गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक। विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव।। प्रकृति और गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के प्रतीक पावन पर्व गोवर्धन पूजा के अवसर पर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि एवं खुशहाली का संचार करे, भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना करती हूँ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गजानन महाजन, अनिल राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह, मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, मुकेश शाह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील वाघे, डॉ दीपक वाभले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटील, मप्र फेडरेशन अध्यक्ष जयंतीभाई नवलखे, दिनकर पाटील, पार्षद विनोद पाटील, श्रीराम पाटिल, मनोज महाजन, अनिल प्रजापति, योगेश्वर चौधरी, दीपक कापड़िया, बलराज नावानी, पशु पालन विभाग के अधिकारीगण, जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल सहित गणमान्य साथी उपस्थित रहे।