40.8 C
Burhānpur
Friday, April 11, 2025
40.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeराष्ट्रीयमहाराष्ट्र में अमित शाह का शरद पवार पर तंज: "चार पीढ़ियां भी...
Burhānpur
broken clouds
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
10 %
4.1kmh
75 %
Fri
40 °
Sat
40 °
Sun
39 °
Mon
41 °
Tue
43 °
spot_img

महाराष्ट्र में अमित शाह का शरद पवार पर तंज: “चार पीढ़ियां भी कोशिश करें, अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा”

शिराला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के शिराला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राकांपा नेता शरद पवार पर कड़ा हमला किया। अमित शाह ने कहा कि शरद पवार और उनकी चार पीढ़ियां भी आ जाएं, तो भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकतीं। शाह ने यह टिप्पणी तब की जब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया।
क्या कहा अमित शाह ने?
अमित शाह ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग की गई है। ये कह रहे हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। आज मैं संभाजी महाराज की धरती से कहता हूं—शरद पवार साहब, आपकी चार पीढ़ियां भी आ जाएंगी, फिर भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा।”
अनुच्छेद 370 पर स्थायी रुख
अमित शाह के इस बयान के बाद साफ संदेश गया कि केंद्र सरकार का रुख जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के मुद्दे पर अडिग है। अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में हटा दिया गया था, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला था। इस फैसले के बाद से केंद्र सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि इस अनुच्छेद को दोबारा बहाल करने का कोई इरादा नहीं है।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना
अमित शाह ने अपने संबोधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राजनीति की है और अनुच्छेद 370 की आड़ में वहां के लोगों को भ्रमित किया है।
भाजपा का संदेश
महाराष्ट्र की इस रैली में अमित शाह ने भाजपा का रुख स्पष्ट किया कि वह राष्ट्र की एकता और संप्रभुता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से आह्वान किया कि वे इस चुनाव में भाजपा का समर्थन करें और उन लोगों को सबक सिखाएं जो राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img