-
इंजीनियर व कसंल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिशन अध्यक्ष प्रमोद गढ़वाल के साथ हुई ठगी
बुरहानपुर। एक साइबर फ्रॉड ने बुरहानपुर के इंजीनियर को कॉल कर कहा आपका बेटा एक कांड में हैदराबाद में फंस गया है। हम हैदराबाद से बोल रहे हैं। 40 हजार रूपए ट्रांसफर करो नहीं तो आपका बेटा 8-10 साल के लिए जेल चला जाएगा।
दरअसल इंजीनियर व कसंल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिशन अध्यक्ष प्रमोद गढ़वाल को 9 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे किसी नंबर से वाट्सएप कॉल आया जिसमें कहा गया कि आपका पुत्र भव्य एक कांड में हैदराबाद में फंस गया है। हम हैदराबाद थाने से बोल रहे हैं। उसे इस कांड से छुड़ाना है तो हमें 40 हजार रूपए जिस नंबर पर बोलते हैं उस नंबर पर ट्रांसफर कर दो वर्ना वह 8-10 साल के लिए जेल चला जाएगा। प्रमोद गढ़वाल ने कहा मैंने उसके कहे अनुसार फोन नंबर 7000853068 पर 40 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद मुझे फिर मोबाइल नंबर 9528021058 से दोपहर 12.14 बजे से 12.22 बजे तक लगातार ऑडियो कॉल आए जो मैंने अटेंड नहीं किए। दरअसल आरोपियों द्वारा बाद में और राशि की डिमांड की जा रही थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लालबाग थाने में की।
बेटा हैदराबाद में पढ़ता है इसलिए सायक्लॉजिकल प्रेशर में आ गया
प्रमोद गढ़वाल ने बताया मुझे ऑडियो कॉल वाट्सएप पर आया तब में सायक्लोजिकल प्रेशर में आ गया। 2 लाख और डालने का का कहा तब पता चला कि यह तो साइबर ठगी है। उन्होंने बताया कॉल कर साइबर ठगों ने कहा 3 लड़के पकड़े गए हैं। इसमें आपका बेटा भी है उसका नाम भव्य है। तभी उसने आवाज देकर कह कि भव्य को बुलाओ और रोने की आवाज भी आने लगी। ठगों ने कहा अभी वह रो रहा है थोड़ी देर बाद बात करेगा। यहां मीडिया वाले भी बैठे हैं। आप मीडिया में भी किसी से बात मत करना। मैं साइक्लाजिकल प्रेशर में आ गया था। उनके कहने पर 40 हजार रूपए डाल दिए। उन्होंने पैसा डालने के बाद दो मिनट रूकने को कहा। फिर कहा डेढ़ से दो लाख रूपए और लगेंगे तब मैंने फोन काट दिया। प्रमोद गढ़वाल ने कहा मेरा बेटा हैदराबाद में पढाई करता है। ऑडियो कॉल में पुलिस का ही फोटो आ रहा था इसलिए मैं झांसे में आ गया।
आमजन से की अपील, सावधान रहें
इसे लेकर इंजीनियर प्रमोद गढ़वाल ने आमजन से अपील की कि जिस तरह का फ्रॉड मेरे साथ हुआ है वह दूसरे लोगों के साथ न हो इसलिए सभी सावधानी बरतें। अनजान नंबरों से आने वाले कॉल, वीडियो कॉल न उठाएं। खासकर प्लस 92 से शुरू होने वाले नंबर तो बिल्कुल न उठाएं। यदि आपके साथ अपराध घटित होता है तो इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
…