-
प्रखंड शाहपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन संपन्न
शाहपुर। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचे के विध्वंस ने हिंदू समाज के माथे से कलंक को समाप्त किया। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन ने हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। यह आंदोलन न केवल भारत, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा और प्रभावशाली अभियान साबित हुआ। बाबरी विध्वंस ने धर्म, सत्य, और न्याय की विजय का संदेश दिया।
यह बात खंडवा विभाग बजरंग दल संयोजक, मुख्य अतिथि आदित्य जी मेहता ने शौर्य संचलन के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कही। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में ब्रह्मपुर के प्रखंड शाहपुर में भव्य शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम, माता जानकी, और भारत माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना से की गई।
श्री मेहता ने लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ तस्करी, और आदिवासियों के धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए हिंदू समाज को संगठित और एकजुट होने की जरूरत है।
संचलन का मार्ग और समापन
भोई मोहल्ला से प्रारंभ हुआ यह शौर्य संचलन महादेव नगर और महात्मा ज्योतिबा फुले चौक जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गणवेश पहनकर अनुशासित तरीके से भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रेम जी पटेल (जिला अध्यक्ष), ईश्वर पवार (प्रखंड उपाध्यक्ष), दिलीप जी इंगले (प्रखंड मंत्री, संचालनकर्ता), पांडुरंग जी मोतेकर (प्रखंड संयोजक), दिनेश जी राठौड़ (जिला सहसंयोजक, कार्यक्रम भूमिका प्रस्तुति) सहित विभाग मंत्री, जिला मंत्री, खंड और प्रखंड के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख दिनेश जी राठौड़ ने दी।