-
बुरहानपुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल और जिला पुरातत्व, पर्यटन, संस्कृति परिषद के तत्वावधान में आयोजित लोक नृत्य महोत्सव में बुरहानपुर जिले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जिले के कलाकारों ने 1 से 2 मार्च 2025 तक 24 घंटे लगातार जनजातीय लोक नृत्य प्रस्तुत कर “लोंगेस्ट परफॉर्मिंग फोक डांस ग्रुप” श्रेणी में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।
जिला प्रशासन के अधिकारी भी बने उत्सव का हिस्सा
परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में भगोरिया, फगुआ और गणगौर सहित निमाड़ क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस ऐतिहासिक मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी कलाकारों के साथ नृत्य करते नजर आए। एडीएम वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पुराणिक, नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला और तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने लोक नृत्य में भाग लेकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस उपलब्धि पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम डॉ. तिथि भल्ला और चेतना निचानिया ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक मंजू दादू भी उपस्थित रहीं और कलाकारों को सम्मानित किया।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले के लिए बताया गर्व का क्षण
कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जिले की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाती है और आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा देगी। इस आयोजन में जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत, अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।