बुरहानपुर। जिले में रविवार शाम बदले मौसम ने कहर बरपाया। तेज हवा, आंधी और हल्की बारिश के बीच निंबोला थाना क्षेत्र के ग्राम मचलपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बुरहानपुर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 6:30 बजे ग्राम मगरूल में खंडवा निवासी केला व्यापारी शेख असलम मजदूरों के साथ वाहन में केला भर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज हवा और आंधी शुरू हुई और हल्की बारिश भी होने लगी। इसी बीच बिजली केला वाहन के पास गिरी, जिसकी चपेट में आकर असलम और मचलपुरा निवासी मजदूर गोलू गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल बुरहानपुर पहुंचाया, जहाँ दोनों का उपचार जारी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल रहा।
बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर सावधानी बरतें – प्रशासन
प्रशासन ने अपील की है कि मौसम बदलने के साथ आकाशीय बिजली के खतरे को हल्के में न लें। बारिश या आंधी के समय खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचें।