42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशप्रशासन अलर्ट- भाजपा की चौथी सूची में भी नेपानगर, बुरहानपुर विधानसभा से...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

प्रशासन अलर्ट- भाजपा की चौथी सूची में भी नेपानगर, बुरहानपुर विधानसभा से उम्मीदवार तय नहीं 

  • बुरहानपुर में 16 नवंबर को मतदान केंद्रों की ओर रवाना किए जाएंगे दल

  • 17 को मतदान, इस बार नए डाईट परिसर में होगी मतगणना, कंट्रोल रूम भी वहीं रहेगा

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गई है। काफी दिनों से पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा के लिए मंथन कर रही है, लेकिन बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा सीट पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में कशमकश की स्थिति बनी हुई है। सोमवार शाम भाजपा की ओर से 54 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई, लेकिन इसमें न तो नेपानगर से किसी का नाम फाइनल किया गया न ही बुरहानपुर विधानसभा से। बताया जा रहा है कि तीन चार दिन में पांचवीं सूची जारी होगी। उसमें नाम फाइनल हो सकता है।
इधर, विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शहर में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई चालू करा दी गई। जगह जगह बिजली के खंभों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर निकाले गए।
पहली बार नए डाईट भवन में होगी चुनावी प्रक्रिया
इस बार पहली बार विधानसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया नए डाईट भवन बहादरपुर रोड में होगी। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया जिले में ऐसा कोई भी मतदान केंद्र नहीं है जहां दलों को दो दिन पहले रवाना करना जरूरी हो इसलिए सभी दलों को एक दिन पहले 16 नवंबर को सुबह 6 बजे सामग्री लेने के लिए बुलाया जाएगा। यहां से दल अपने अपने मतदान केंद्र पर रवाना होंगे। इस बार चुनावी प्रक्रिया नए डाईट परिसर में संपन्न होगी। विधानसभा का कंट्रोल रूम भी यहीं बनाया गया है। ईवीएम रेंडमाइजेशन के बाद सेंट्रल वेयर हाउस से ईवीएम डाइट में रखेंगे। सीओटी मशीनों को बालिका छात्रावास में रखेंगे। काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी। नामांकन जमा करने की प्रक्रिया नेपानगर में एसडीएम कार्यालय नेपा और बुरहानपुर में एसडीएम कार्यालय बुरहानपुर होगी।
नियमों का करना होगा पालन
कलेक्टर ने कहा- 100 मीटर की परिधि के नियम का पालन प्रत्याशियों आदि को करना होगा। प्रत्याशी 3 वाहन से अधिक नहीं ला सकेंगे। प्रत्याशी के अलावा 4 लोग ही नॉमिनेशन करने के लिए साथ जा सकेंगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान एडीएम सीएल सिंगाड़े, डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान, जिपं सीईओ सृष्टि देशमुख आदि मौजूद थे।
इन केंद्रों पर तैनात रहेगी टीमें
– जिले के 8 स्थानों पर एसएसटी टीमें तैनात रहेगी। इसमें अंतुर्ली, भोटा, लोनी, शेखापुर, बाकड़ी, बसाली, असीर आदि स्थान हैं जो जिले की सीमा से लगे हैं यहां 24 घंटे वाहनों की चेकिंग की जाएगी। फारेस्ट की भी चौकियां रहेगी। आमजन को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाएगा। केवल चुनाव से संबंधित चेकिंग होगी।
यह है कार्यक्रम-
– अधिसूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से शुरू होगा।
– नाम निर्देशन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।
– नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी 2 नवंबर को होगी।
– मतदान 17 नवंबर को होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
5 मतदान केंद्रों के भवन बदले गए, आयोग ने किया अनुमोदित
इस बार 5 मतदान केंद्रों के भवन बदले गए है। कलेक्टर के अनुसार जिन मतदान केंद्रों के भवनों केा बदला गया है उसमें बोरगांव खुर्द मतदान केंद्र के लिए मराठी प्राथमिक शाला भवन बोरगांव खुर्द के स्थान पर अब आयोग की ओर से अनुमोदित किए गए भन शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बोरगांव खुर्द दक्षिण भाग का कमरा रहेगा। इसी तरह बोरगांव खुर्द में मराठी प्राथमिक शाला भवन की बजाए अब शासकीय नवीन माध्यमिक शाला बोरगांवखुर्द मध्य भाग का कमरा, वार्ड नंबर 7 महर्षि दयानंद वार्ड का मतदान केंद्र पहले मैन गुजराती प्राथमिक शाला भवन का दक्षिण भाग का कमरा नंबर 2 था। अब वैदिक विद्यापीठ हायर सेकंडरी सकूल कक्ष क्रमांक 1 रहेगा। इसी वार्ड में मैन हिंदी प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 का उत्तर दिशा का पश्चिम भाग का कमरा परिवर्तित कर अब मतदान केंद्र वैदिक विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल कक्ष क्रमांक 2 रहेगा। जबकि वार्ड नंबर 18 सरदार पटेल वार्ड का पहले मतदान केंद्र सरदार पटेल स्कूल भवन हॉल का उत्तर भाग दत्त मंदिर बुधवारा था। अब यह केंद्र केएमपी पटेल मेमोरियल स्कूल पूर्व भाग का कमरा कर दिय गया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img