-
नेपानगर विधानसभा से मंजू दादू ने जमा किया नामांकन- मातापुर बाजार में हुई सभा
-
काफी संख्या में नजर आई भीड़
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर को नामांकन जमा कराने वाले प्रत्याशियों की धूम रही। नेपानगर विधानसभा से भाजपा की मंजू दादू ने नामांकन फॉर्म जमा किया। वह रैली निकालकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंची। मातापुर बाजार में सभा हुई जिसे भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, जिलाध्यक्ष मनोज लधवे आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू ने कहा सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। धुलकोट में मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में आए थे। कुछ भाजपा नेताओं की नाराजगी को लेकर मंजू दादू ने कहा यह हमारा पारिवारिक मामला है। मुझे उम्मीद है कि वह समझेंगे। साथ ही उन्होंने कहा मेरे पिता स्व राजेंद्र दादू ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उनसे ही मैंने भी सीखा है। आज विश्वास दिलाती हूं कि मैं भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी।
नंदू भैया और पिता स्व राजेंद्र दादू की कमी खलती है -मंजू दादू
कितने बार ठोकर गिरी हूं और कितनी बार उठी हूं। जब जब मैं ठोकर खाकर गिरी हूं तब तक यह परिवार मुझे उठाने के लिए वापस खड़ा हुआ है।आज अगर पिता जी यहां होते तो इस क्षेत्र के विकास के लिए वाकई बहुत कुछ कर जाते। मुझे हमेशा नंदु भैया और स्व राजेंद्र दादू की कमी हमेशा खलती है। क्योंकि दोनों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ना सिखाया। कैसे चलना है। कैसे काम करना है यह बताया है।
क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी
इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा भाजपा ने क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। चाहे दर्यापुर रोड हो या अन्य कहीं का विकास कार्य हो। हमेशा पार्टी ने विकास को ही तरजीह दी है। सभा को पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, पिंटु जाधव आदि ने भी संबाधित किया।
शहर भर में घूमी रैली
मंजू दादू की नामांकन रैली में काफी संख्या में नेपानगर के अलावा नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों भी लोग पहुंचे थे। मंजू दादू ने दोपहर एक बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा कराया।
एआईएमआईएम से नफीस मंशा खान ने जमा किया नामांकन, शक्ति प्रदर्शन रैली निकाली
बुरहानपुर। सोमवार दोपहर एआईएमआईएम के प्रत्याशी नफीस मंशा खान ने नामांकन फॉर्म जमा किया। इससे पहले नामांकन रैली निकाली। इस दौरान शक्ति प्रदर्शन किया गया। रैली में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान नफीस मंशा ने कहा-निष्ठावान कांग्रेस का गठन हुआ। इसके बाद कांग्रेस के पार्षद, नेता भोपाल पहुंचे, लेकिन उनके साथ बेइज्जती हुई। इसलिए मैंने मन बनाया कि अब इनको सबक सिखाना पड़ेगा तब मैंने एआईएमआईएम से फॉर्म भरा।