18.3 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
18.3 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशकांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष की कलेक्टर से शिकायत- शक्कर कारखाना की 42वीं...
Burhānpur
clear sky
18.3 ° C
18.3 °
18.3 °
51 %
2.6kmh
1 %
Thu
18 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष की कलेक्टर से शिकायत- शक्कर कारखाना की 42वीं आमसभा में गन्ना उत्पादक कृषकों से की अभद्रता

  • बोले यह सब किराए पर लाए गए लोग, किसानों ने कहा-शक्कर कारखाना को अपनी मालिकी मान रहा ठाकुर परिवार

बुरहानपुर। कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर सहित अन्य की शिकायत कलेक्टर भव्या मित्तल से की गई है। जिसमें कहा गया है कि नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना की 42वीं आमसभा में गन्ना उत्पादक किसानों से हर्षित ठाकुर और अन्य के द्वारा अभद्रता की गई है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाना चाहिए।
किसानों द्वारा विरोध करने पर उन्हें अपमानित किया
शिकायत में किसानों ने कहा- आपके प्रशासकीय कार्यकाल में सहकारी शक्कर कारखाना की 42वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई। आमसभा में प्रभारी प्रबंध संचालक द्वारा विषयवार चर्चा के बाद बैठक समाप्त की गई। इस पर किसान संगठन के शिवकुमारसिंह कुशवाह द्वारा प्रभारी प्रबंध संचालक से सभा समाप्त करने का कारण और सदस्यता सूची के संबंध मे चर्चा शुरू ही की थी कि बीच में ही पूर्व अध्यक्ष किशोरीदेवी शिवकुमारसिंह के देवर चन्द्रप्रकाश सिंह के बेटे हर्षित सिंह, वीरेन्द्र सिंह के बेटे आदित्यवीर सिंह व देवेश्वर द्वारा उपस्थित किसानों को बोलने का अवसर ना देते हुए अपशब्द कहे गए। यह कहा कि यहां बैठे सभी किसान उज्वल पाटिल द्वारा भाडे़ से लाए गए बिके हुए लोग हैं। सब नालायक हैं जो कारखाने को बहादरपुर सूत मिल बनाना चाहते हैं। विवाद, बहस कर झूमाझटकी तक की नौबत भी आई। इस बात का कुछ किसानों द्वारा विरोध करने पर उन्हें अपमानित किया गया तथा धमकाया गया जिससे सभा में उपस्थित किसान सभा स्थल से जाने लगे। इस घटनाक्रम से क्षेत्र के किसानों में बहुत आकोश है। ये तीनों व्यक्ति ठाकुर परिवार के सदस्य केवल एक अंशधारी सदस्य हैं। इनकों वरिष्ठ व अधिकाधिक गन्ना प्रदाय करने वाले किसानों को अपमानित करने तथा अभद्रता करने का कोई अधिकार नही है।
किसानों के साथ अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई की मांग
किसानों ने कहा- यह ठाकुर परिवार के लोग सहकारी शक्कर कारखाने को अपने मालिकी का कारखाना समझकर किसानों से इस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं। जबकि यह कारखाना 7800 किसानों की मालिकी का कारखाना है। इसलिए आमसभा में अवरोध उत्पन्न करने, किसानों के साथ गाली गलौज कर अपमानित करने वाले व्यक्तियों की सदस्यता को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय अंशधारी किसान पिन्टु जाधव, ललित कश्यप कृषक बदनापुर, उज्जवल पाटील पूर्व डेलीगेट शक्कर कारखाना, नितिन वाघुल कृषक हैदरपुर, नरेश सरोदे कृषक हैदरपुर, संजय सिंह चौहान कृषक तुकईथड़, सोनु भावसार कृषक तुकईथड़ आदि मौजूद थे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img