-
विकसित भारत संकल्प यात्रा- झिरी, नेपानगर में पहुंची यात्रा, बुरहानपुर में तैयारियों का दौर
-
झिरी में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस हुई शामिल, नेपानगर में भी भाजपा नेताओं ने किया यात्रा का स्वागत
बुरहानपुर। जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में यात्रा निकली। झिरी में पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनीस ने शामिल होकर हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। वहीं नेपानगर में भाजपा नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इधर बुरहानपुर में यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर चल रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना एवं कल्पना अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों सहित उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है, वहीं लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु इन यात्राओं में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
झिरी में आयोजित समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी ईश्वर चौहान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष चौहान, सरपंच आशा कैथवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर मौजूद थे। इधर नेपानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ दोपहर 3.30 बजे पंधाना से नेपानगर पहुंचा। इस दौरान जागृति कला केंद्र के कलाकारों व्दारा गणेश वंदना कर रथ का स्वागत किया। मौके पर ही 10 महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण हुआ तो वहीं 30 ऐसे हितग्राही थे जिन्हें लोन का लाभ मिला है। समारोह में एसडीएम अजमेरसिंह गौड़, नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, मधु चौहान, संजय विजयवर्गीय, एनयूएलएम के सीओ जितेन्द्र मोरे, नपा सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे। कार्यकम के अंत में यात्रा प्रभारी पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। संचालन नरेंद्र सिंह तंवर ने किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में मिलेगा आधार, ई-केवायसी का लाभ
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अर्चना चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आधार अपग्रेडेशन एवं ई-केवायसी का लाभ भी मिलेगा। बुरहानपुर जिले में अब तक आयोजित शिविरों में ई-केवायसी तथा आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण पात्र हितग्राही सरकार की योजना में पंजीयत नहीं हो पा रहे थे। इस समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक अर्चना चिटनिस ने कलेक्टर भव्या मित्तल को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ई-केवायसी तथा आधार अपग्रेडेशन के लिए स्टॉल लगाने की बात कही थी। जिसके बाद कलेक्टर ने बुरहानपुर जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में विषेष तौर पर ई-केवायसी तथा आधार अपग्रेडेशन के स्टॉल लगाने के निर्देश जारी किए। फलस्वरूप अब ई-केवायसी तथा आधार अपग्रेडेशन के बाद योजनाओं के लाभ लेने से वंचित पात्र हितग्राहियों को भी योजना का लाभ मिल सकेंगा।
नगर में घर घर जाकर दे रहे आमंत्रण, महापौर ने ली बैठक
बुरहानपुर। नगर निगम कार्यालय में बुधवार को महापौर माधुरी अतुल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक की। यहां इसके लिए शिविर 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक वार्ड स्तर पर लगेंगे। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एनयूएलएम की सामुदायिक संगठक रबेका बिंचुरकर और रविंद्र पवार के नेतृत्व में गोशाला, प्रतापपुरा, तिलक हॉल वार्ड नंबर 7 में आयोजित शिविर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने के लिए वार्ड नंबर 1 से 12 में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से हितग्राहियों को घर घर जाकर कार्यक्रम, योजना और समय, स्थान के संबंध में जानकारी दी।
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने निगम में अधिकारी और कर्मचारियों को बैठक ली गई। जिसमें महापौर द्वार निर्देश दिए गए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शैलेंद्र गुप्ता, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप श्रीवास्तव, शहरी आजीविका मिशन के आधिकारी अमित प्रकाश आदि मौजूद थे।