40.8 C
Burhānpur
Friday, April 11, 2025
40.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशअसीरगढ़: 5 महीने में दूसरी बार मुगलकालीन सोने के सिक्कों की तलाश...
Burhānpur
broken clouds
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
10 %
4.1kmh
75 %
Fri
40 °
Sat
40 °
Sun
39 °
Mon
41 °
Tue
43 °
spot_img

असीरगढ़: 5 महीने में दूसरी बार मुगलकालीन सोने के सिक्कों की तलाश में खोद दिया खेत

  • देर रात अफवाह के बाद उमड़ी सोने के सिक्के निकालने वाले लोगों की भीड़

  • पुलिस बल तैनात, एसपी बोले, सुरक्षा की दृष्टि से करेंगे उपाय

बुरहानपुर। ऐतिहासिक असीरगढ़ किले से करीब 5 किमी दूर असीरगढ़ क्षेत्र में ही देर रात एक बार फिर मुगलकालीन सोने के सिक्कों की चाह में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब पुलिस पहुंची तो कोई नहीं मिला, लेकिन दूसरे दिन यहां पुलिस बल तैनात रहा। अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई की बात कह रही है। पांच माह में यह दूसरा मौका है जब काफी संख्या में यहां मुगलकालीन सोने के सिक्के निकालने की चाह में लोग पहुंचे हों।
दरअसल पांच माह फिर से एक बार असीरगढ़ गांव में मुगलकालीन सोने के सिक्के निकलने की अफवाह फैली। बुधवार गुरूवार की रात यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक खेत में खुदाई शुरू कर दी। काफी संख्या में लोग टॉर्च की रोशनी में छलना, गेती, फावड़ा, तगारी लेकर पहुंचे थे। वहीं रात करीब ढाई डायल हंड्रेड और निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें काफी संख्या में लोग टॉर्च की रोशनी में सिक्कों तलाश के लिए मिट्टी छानते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई कि यह कल रात का है या पुराना है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो कब का है।
5 माह पहले भी फैली थी अफवाह
5 माह पहले भी यहां इसी तरह की अफवाह फैलने पर लोगों ने मुगलकालीन सोने के सिक्कों की तलाश में खुदाई की थी। एक खेत में कईं जगह गड्ढे कर दिए गए थे। इसे लेकर निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने कहा.यह महज एक कोरी अफवाह है। करीब पांच माह पहले भी एक बार यहां लोग पहुंचे थे। कल रात ढाई बजे डायल हंड्रेड और निंबोला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। आज भी जांच के लिए टीम को भेजा गया है, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
स्थायी तौर पर तैनात करेंगे डायल हंड्रडे
निंबोला थाना टीआई ने कहा अब वहां स्थायी रूप से डायल हंड्रेड का पाइंट लगा देंगे ताकि लोग जमा न हो पाए। उन्होनें कहा आमजन से अपील है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। जो लोग इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस अब सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी, क्योंकि पिछले पांच माह से यही अफवाह चल रही है।
वर्जन-
वेरीफाई करेंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
कुछ लोगों का मूवमेंट होने की सूचना को वेरीफाई करेंगे। अगर ऐसा मूवमेंट होगा तो उसे प्रतिबंधित करेंगे और जो भी वैधानिक कार्य होगा वह करेंगे।
-देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर

ये भी पढ़िए

मुगलकालीन सोने के सिक्के कोरी अफवाह के सिवा कुछ नहीं

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img