19.5 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
19.5 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशजिलाध्यक्षजी आप धृतराष्ट्र क्यों बन रहे हो, पार्टी विरोधी काम करने वालों...
Burhānpur
clear sky
19.5 ° C
19.5 °
19.5 °
45 %
2.9kmh
0 %
Fri
20 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

जिलाध्यक्षजी आप धृतराष्ट्र क्यों बन रहे हो, पार्टी विरोधी काम करने वालों को बाहर करो

  • भाजपा की बैठक से पहले हंगामा- जिला महामंत्री के अमर्यादित बोल कहा-

  • विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया और अब बेशर्म बनकर चले गए

बुरहानपुर। शुक्रवार दोपहर सांसद कार्यालय में हुई भाजपा की जिला बैठक में जमकर हंगामा हुआ। अमूमन भाजपा की बैठकें बड़ी ही शालीनता के साथ होती है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने में आया कि पार्टी ने खुलकर बगावतियों का साथ देने वाले और पार्टी विरोधी गतिविधि करने वाले लोगों के खिलाफ सामने आए और उन्हें बैठक से बाहर निकलवाकर ही दम लिया। इसके बाद बैठक शुरू हुई। जिला महामंत्री ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जिलाध्यक्ष को टारगेट कर जमकर खरी खोटी सुना दी। बाद में इसे अपना आंतरिक मामला भी बताने लगे। देखा जाए तो बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा में पार्टी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है, लेकिन चंद बागी, पार्टी विरोधी कार्यकर्ताओं के कारण जिला महामंत्री ने जिलाध्यक्ष को ही जमकर खरी खोटी सुना दी। इससे पार्टी संगठन में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, क्योंकि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के कार्यकाल में पार्टी दो विधानसभा सीटें अभी जीती जबकि इससे पहले भी कई चुनावों में भाजपा को जीत मिली है। लेकिन जिला महामंत्री ने मीडिया के सामने ही विरोध दर्ज कराकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

दरअसल 16 दिसंबर से शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा की जिला बैठक सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के कार्यालय में रखी गई थी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल दिल्ली में होने से उन्होंने बाद में वर्चुअली तरीके से बैठक को संबोधित किया, लेकिन इससे पहले बैठक की शुरूआत हंगामेदार ही। बैठक में कुछ ऐसे नेता भी पहुंचे थे जिन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया था। बैठक शुरू होने से पहले ही भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने ने आपत्ति ली कि जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया वह बैठक में कैसे आ गए। उन्हें बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले तक तो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे आज बेशम बनकर यहां आ गए। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे से कहा इन्हें बाहर निकाले। तब जिलाध्यक्ष ने कहा- ऐसे लोगों को गलती से सूचना चली गई होगी। इस पर जिला महामंत्री फिर जिलाध्यक्ष पर आक्रोशित हो गए और कहा- आप धृतराष्ट्र मत बनो। आपको मालूम नहीं क्या कि किसने पार्टी के खिलाफ काम किया है। वहीं भाजपा नेता चिंतामन महाजन, संभाजीराव सगरे, वीरेन्द्र तिवारी आदि ने भी पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों को बैठक से बाहर करने को कहा। इसके बाद आरपी श्रीवास्तव और नाना पाटील को बैठक से बाहर किया गया।

सबुत के बतौर रिकार्डिंग होने की कही बात

दरअसल आरोप है कि आरपी श्रीवास्तव की एक रिकार्डिंग महामंत्री डॉ. मनोज माने के पास है जिसमें वह पार्टी विरोधी कार्य करने की बात कह रहे हैं। वहीं नाना पाटिल पर निर्दलीय प्रत्याशी का बूथ एजेंट बनने का आरोप है। इधर आरपी श्रीवास्तव ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि मैं उस समय नेपानगर में था पार्टी विरोधी कार्य नहीं किया गया है। वहीं नाना पाटिल ने भी कहा मुझे तो कोई नोटिस मिला ही नहीं। बैठक को बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने भी भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया। वर्जन-

पार्टी विरोधी लोगों पर हुई है कार्रवाई

पार्टी विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। और जो भी ध्यान में आता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएँगी। जो लोग यहां बैठक में आकर बैठे थे उन्हें भी बाहर कर दिया गया था।

-मनोज लधवे, भाजपा जिलाध्यक्ष

यह हमारा आंतरिक मामला

किसी का कोई विरोध नहीं है। यह पार्टी का आंतरिक मामला है। आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर रहे थे। जिलाध्यक्ष को लेकर कोई आक्रोश नहीं जताया है। हमारा आपस का मामला है हम हल कर लेंगे।

-डॉ. मनोज माने, जिला महामंत्री भाजपा

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img