बुरहानपुर। लंबे समय बाद बुरहानपुर सहित निमाड़ के 4 जिलों को एक बड़ी सुविधा मिल पाई है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से खंडवा में पासपोर्ट ऑफिस की सौगात दी गई है। इसे लेकर पिछले दिनों सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस विषय पर चर्चा कर पासपोर्ट ऑफिस की मांग की थी जिसे केंद्रीय मंत्री जी ने स्वीकृति देकर स्वीकृति लेटर भी जारी किया। संचार मंत्री की ओर से जारी लेटर के बाद निमाड़ के 4 जिलों को राहत मिली।
इंदौर, भोपाल के चक्कर लगाते हैं लोग
पासपोर्ट ऑफिस नहीं होने से निमाड़ के खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिले के लोगों को इंदौर, भोपाल के चक्कर लगाना पड़ते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भवन के लिए भी करीब 30 लाख रूपए स्वीकृत कर दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा हज यात्रियों को मिलेगी सुविधा
हर साल निमाड़ से हजारों की संख्या में हजयात्री हज यात्रा पर जाते हैं। इससे पहले पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। इसके लिए लोगों को इंदौर या भोपाल जाना पड़ता है, लेकिन अब खंडव में ही ऑफिस खुलने से फायदा होगा। आमजन को आर्थिक रूप से परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।