-
मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
बुरहानपुर। मोहम्मदपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज की महिला व्याख्याता ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए है। पीडि़त व्याख्याता ने मामले में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
महिला व्याख्याता ने आरोप लगाते हुए कहा प्रभारी प्राचार्य मुझ पर दबाव बनाकर यौन उत्पीडऩ करना चाहता है। मेरे साथ अशिष्ट आचरण कर रहा है। पिछले कई महीनों से ये प्रताडऩा मैं झेल रही हूं। इसलिए परेशान होकर शिकायत करने के लिए मजबूर हुईं।
पीडि़त महिला व्याख्याता ने शिकायत में बताया प्रभारी प्राचार्य और मेरा पद एक समान है। दोनों व्याख्याता है। मेरी पदस्थाना के समय से एक ही संस्था में एक समान पद पद कार्यरत है। इसके द्वारा जब यह महसूस किया गया कि मैं गैर शादीशुदा हूं। लडक़ी होकर व्याख्याता हूं। तो इसने मुझे आकर्षित करने के असफल प्रयास किए। वर्ष 2022 से प्रभारी प्राचार्य का पद प्राप्त होने के बाद से मुझे अपनी निजी, व्यक्तिगत सम्पति समझकर ओछी मानसिकता पर उतर आया। यहां भी असफल होने के बाद तरह-तरह से मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के लिए शासकीय पत्र व्यवहार कर कष्ट पहुंचाने लगा।
महिला व्याख्याता ने बताया मुझे परेशान करने के लिए कई तरीके अपनाए। इसमें आकस्मिक अवकाश का आकस्मात अस्वीकृत कर कार्रवाई करने के लिए पत्र देना। एलपीजी सिलेंडर छात्रावास में कम पाए जाने पर मुझ पर चोरी का आरोप लगाना। कक्ष में बार-बार मुझे बुलाता है। मेरी सीआर बिगाडऩे की धमकी दी जाती है सहित अन्य आरोप महिला व्याख्याता ने लगाए है।