20.9 C
Burhānpur
Sunday, November 24, 2024
20.9 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशआईजी का दौरा- बदली थानों की रंगत, खकनार थाने ने किया नवाचार,...
Burhānpur
scattered clouds
20.9 ° C
20.9 °
20.9 °
47 %
2kmh
27 %
Sun
21 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
Thu
28 °
spot_img

आईजी का दौरा- बदली थानों की रंगत, खकनार थाने ने किया नवाचार, वॉल पेंटिंग कराकर दिया जा रहा जागरूकता संदेश

  • दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए बुरहानपुर आएंगे आईजी ग्रामीण अनुराग 

बुरहानपुर। सोमवार से पुलिस विभाग की परीक्षा है। दरअसल इंदौर आईजी ग्रामीण अनुराग 25 नवंबर से दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए बुरहानपुर आने वाले हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाने में साफ सफाई, रिकार्ड अपडेट रखने, रंग रौगन के लिए कहा था, लेकिन इससे कुछ अलग हटकर खकनार थाने में नवाचार किया गया है। थाने की हर दीवार पर वॉल पेंटिंग कराकर स्लोगन लिखवाए गए हैं जिसमें साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर पोर्टल के नंबर 1930 को प्रदर्शित किया गया है। इसके गुड टच, बेड टच, स्वच्छता, पुलिस विभाग चलाए गए अभिमन्यु अभियान आदि के स्लोगन लिखवाए गए हैं। थाना परिसर, गार्डन में, महिला थाना में यह स्लोगन वॉल पेंटिंग कर लिखवाए गए हैं।
खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया हर स्लोगन में समाज को एक अलग संदेश देने की कोशिश की गई है। दरअसल एसपी देवेंद्र पाटीदार का प्रयास रहता है कि अवेयरनेस के लिए कुछ न कुछ किया जाए। इसे देखते हुए ही आमजन की जागरूकता के लिए स्लोगन लिखवाए गए हैं। इंदौर आईजी ग्रामीण अनुराग का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण 25 व 26 नवंबर को जिले में रहेग। इस दौरान पहले दिन 25 नवंबर को उनकी उपस्थिति में सुबह 8 बजे परेड होगी। इसके बाद एमटी शाखा, वाहनों का निरीक्षण, बल ड्रिली, पुलिस सम्मेलन होगा। पुलिस सम्मेलन में आईजी पुलिसकर्मियों की शिकायतें सुनेंग। इसके बाद वह अचानक जिले के किसी भी थाने का विजिट कर सकते हैं। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। थानों में साफ सफाई, रंग रौगन कराया गया है। सारे रिकार्ड्स अपडेट किए गए हैं।
पहले 26 नवंबर को प्रस्तावित था वार्षिक निरीक्षण
आईजी इंदौर अनुराग की ओर से वार्षिक निरीक्षण पहले 26 व 27 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन 21 नवंबर को नया पत्र जारी हुआ था जिसमें वार्षिक निरीक्षण 25 व 26 का तय किया गया। अब वह 25, 26 नवंबर को वार्षिक निरीक्षण करेंगे।
…..

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img