इंदौर। प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर मस्जिद पर लगे पोस्टर ने विवाद शुरू कर दिया है, जहां मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर भाजपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। इससे पहले छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद सामने आया था।
वहीं अब इन मामलों पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अशांति फैलाने वाले लोगों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाने की बात कही है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मैं भी देख रहा हूं, प्रशासन सक्रिय है और प्रशासन इसमें कार्यवाही करेगा। अगर चेहरे आईडेंटिफाई नहीं हुए तो मैं भी देखूंगा की इंदौर में अशांति कौन फैला रहा है। मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा, जो भी अशांति फैलाएगा। प्रशासन बहुत सक्रियता के साथ काम कर रहा है और अगर हमको लगेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे, इस शहर के लिए हम कुछ भी कर गुजरेंगे।
कुछ ऐसा है मामला
इंदौर में एक बार फिर मस्जिद पर लगे एक पोस्टर ने विवाद शुरू कर दिया है, जहां मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर भाजपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा नेता एकलव्य सिंह गौड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए ऐसे पोस्टर को मस्जिद से हटाने की मांग की है। इंदौर में एकलव्य सिंह गौड़ की ओर से ली गई आपत्ति के बाद मुस्लिम समाजजनों ने मस्जिद पर से पोस्टर उतार लिया है। वहीं मुस्लिम समाजजनों ने इस पूरे मामले पर अपनी बात भी रखी है।
मुस्लिम समाज ने रखी अपनी बात
मुस्लिम समाजजनों ने बताया कि, मस्जिद के बाहर जो पोस्टर लगाया गया था, वह आज से 1400 साल पहले जो कर्बला की जंग हुई थी, उसे दर्शाने के लिए लगाया गया था, ना की कोई आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए या किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने के लिए पोस्टर लगाया गया था। हमारे यहां हर साल मुहर्रम मनाया जाता है और मोहर्रम में इसी तरह के पोस्टर आतंकवाद के खिलाफ लगाए जाते हैं, जो पोस्टर अभी लगाया गया है। वह कर्बला का संदेश देने के लिए लगाया गया था। प्रशासन से चर्चा के बाद पोस्टर को हटाया गया है।