24.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
24.7 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशMP POLITICS : टिकट से वंचित हर्षवर्धन- घर के बाहर उमड़ी समर्थकों...
Burhānpur
broken clouds
24.7 ° C
24.7 °
24.7 °
37 %
2.8kmh
57 %
Thu
25 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

MP POLITICS : टिकट से वंचित हर्षवर्धन- घर के बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़, लगे नंदू भैया अमर रहे, निमाड़ की नैया नंदू भैया के नारे

  • पूर्व महापौर, पूर्व निगम अध्यक्ष और शाहपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने किया हर्षवर्धन का समर्थन

बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इसके बाद देर रात उनके निवास पर हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान नंदू भैया की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी ने कहा- मेरे बच्चे के साथ जनता का आशीर्वाद, वरिष्ठों का आशीर्वाद और युवा लोगों का सहयोग रहा तो मेरे को कोई दिक्कत नहीं है। एक बात मैं आज बोलना चाहती हूं। पार्टी के विरोध में नहीं बोल रही हूं, लेकिन एक बात मैं बोलना चाहती हूं कि मेरे पति ने क्या कमी की थी पार्टी की सेवा करने में। क्या कमी की थी जो आज मुझे यह दिन देखना पड़ रहे हैं। जिस व्यक्ति ने अपना घर बार छोड़कर अपना जीवन त्याग कर दिया था। उनके साथ यह न्याय तो आगे क्या होगा। इसको आप लोग समझें और आगे का निर्णय लें।
आज हजारों की संख्या में समर्थक स्टेशन जाएंगे
हर्षवर्धन सिंह चौहान अभी शहर से बाहर हैं। वह आज दोपहर कामायनी एक्सप्रेस से बुरहानपुर आएंगे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि हजारों की संख्या में समर्थक उन्हें लेने रेलवे स्टेशन जाएंगे और बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा द्वारा टिकट की घोषणा के बाद से ही नंदु भैया समर्थकों में भारी आक्रोश है। उनके घर के सामने जमा हुए समर्थकों ने नंदु भैया अमर रहे। निमाड़ की नैया नंदु भैया के नारे भी लगाए। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, राजू जोशी, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष युवराज महाजन सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

और इधर-

कांग्रेस में टिकट को लेकर कलह, रात में हुई सभा, पार्षद, कांग्रेस नेता भोपाल रवाना

बुरहानपुर विधानसभा से ठाकुर सुरेंद्र सिंह का विरोध हो रहा है। शनिवार को शौकत गार्डन में 23 पार्षदों की ओर से आमसभा रखी गई। आमसभा को कांग्रेस नेता हमीद काजी, अजय रघुवंशी ने संबोधित कर बताया प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को सभी 23 पार्षदों और कांग्रेस नेताओं को भोपाल बुलाया है। वहां हम अपनी बात रखेंगे। इस दौरान पार्षद दल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img