-
सांसद ने किया प्रेमचंद हनुमान मंदिर में मंगल भवन का लोकार्पण
-
काफी संख्या में संत भी रहे मौजूद, कहा, ऐतिहासिक धरोहरें, मंदिरों को संवारेंगे
बुरहानपुर। सनातन धर्म पर कईं लोग आरोप लगाते हैं कि सनातन धर्म मलेरिया की तरह है, डेंगू की तरह है इसको समाप्त किया जाना चाहिए, लेकिन हम देख रहे हैं कि भगवान श्रीराम के समय भी इस सनातन धर्म को रावण जैसे अहंकारियों ने समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी तब से आज तक सनातन धर्म हमारा जीवित है। सनातन को समाप्त करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ। न ही सनातन धर्म को कोई समाप्त कर सकता है। आप और हम लोग और हमारी संस्कृति ही सनातन धर्म है। पाश्चात्य शैली के लोग हमारे देश में आकर हमारे धर्म से प्रेरणा लेते हैं।
यह बात शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आदिलपुरा क्षेत्र में स्थित प्रेमचंद हनुमान मंदिर में विधायक निधि और जन सहयोग से बने मंगल भवन के लोकार्पण अवसर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही। साथ ही सांसद ने कहा कि हमारी जो ऐतिहासिक धरोहरें, मंदिर हैं उसे संवारेंगे ताकि लोग यहां आकर मन को शांति प्राप्त करें। इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, उदासीन आश्रम के संत पुष्करानंद महाराज, महंत रामदासजी पूरनदासजी महाराज, महंत आत्मचैतन महाराज, रामदासजी पुजारी, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश सुगंधी सहित अन्य मौजूद थे। संचालन आशीष शर्मा ने किया। समारोह में को मौजूद संतों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का श्री गणेश श्री प्रेमचंद हनुमानजी की आरती श्री राम स्तुति से हुआ। श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सुगंधी एवं पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए शॉल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा श्री प्रेमचंद हनुमान जी के चित्र और सुन्दरकाण्ड की प्रति स्मृति स्वरूप प्रदान की गई।