-
महाराष्ट्र दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री का भव्य स्वागत, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने निभाई अहम भूमिका
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के मलकापुर-नांदुरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने हेलीपैड पर किया। श्री पाटील को महाराष्ट्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को 15 विधानसभा क्षेत्रों का चुनावी प्रभारी नियुक्त किया है। इन क्षेत्रों में मलकापुर, बुलढाणा, चिखली, खामगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बालापुर, वाशिम, जलगांव जामोद, मेहकर सहित अन्य विधानसभा सीटें शामिल हैं।
सांसद श्री पाटील और मंत्री श्री सारंग इन क्षेत्रों में महायुती गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं और बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, जिनमें लोगों से संवाद किया जा रहा है और पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी सिलसिले में मलकापुर-नांदुरा में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान अमित शाह की उपस्थिति के अवसर पर श्री पाटील ने उनका हेलीपैड पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधान परिषद सदस्य वसंत खंडेलवाल, विधानसभा प्रत्याशी चैनसुख मदनलाल संचेती, पूर्व राज्य सभा सांसद अजय संचेती और भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन देशमुख समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
महाराष्ट्र में भाजपा और महायुती गठबंधन के लिए इन चुनावी गतिविधियों को और मजबूत करने में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिल रही है।