-
बैठकर बजा रहे थे निर्णय पर ताली, संगठन ने लगाई फटकार तो जारी किया वीडियो
-
बाद में खुद के जारी वीडियो को पुराना बताया, वहीं दूसरे कार्यकारी शहर अध्यक्ष बोले-पार्टी स्तर से आया है हमारे पास वीडियो
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव में निष्ठावान कांग्रेसी कांग्रेस का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन जब एक्सपोज हुए तो खुद को एक किनारे कर बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं शंका के दायरे में आ ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक हमीद काजी के बेटे नूर काजी का सामने आया है।
दरअसल पिछले दिनों वह कांग्रेस नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अब एआईएमआईएम के उम्मीदवार नफीस मंशा खान के साथ औरंगाबाद गए थे। जहां वह एक वीडियो में एआईएमआईएम की बैठक में नेताओं के साथ नजर आए और बुरहानपुर से नफीस मंशा के नाम पर मुहर लगने पर ताली बजाते हुए भी नजर आए थे। यह बात कांग्रेस पार्टी संगठन को लगी तो उन्हें लताड़ लगी। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस में आस्था जताई और कहा मैं पहले भी कांग्रेस में था और अब भी हूं, लेकिन इसी वीडियो को बाद में उन्होंने पुराना बता दिया। जबकि उन्हीं के संगठन के दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित ठाकुर का कहना है कि यह वीडियो संगठन से हमारे पास आया था। यह वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर चल रहा था। इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष नूर काजी का कहना है कि यह वीडियो पुराना है तो वहीं इसे लेकर दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने कहा यह वीडियो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के ऑफिस से जारी हुआ है। साथ ही उनका कहना है कि हम अब इस वीडियो को लेकर भोपाल में जानकारी देंगे कि नूर काजी ने कांग्रेस के समर्थन में जारी वीडियो का खंडन किया है।
और इधर……।
बुरहानपुर विधानसभा से जमा किए गए थे 22 नामांकन फॉर्म, 3 रिजेक्ट, 19 हुए एक्सेप्ट
– नेपानगर विधानसभा में 13 में से 2 रिजेक्ट
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के तहत 21 अक्टूबर से नामांकन जमा करने की प्रकिया शुरू की गई थी। 30 अक्टूबर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख थी जबकि 31 अक्टूबर को नामांकनों की संवीक्षा हुई। निर्वाचन विभाग की वेबसाइड के अनुसार बुरहानपुर विधानसभा से जमा 22 में से 19 नामांकन फॉर्म एक्सेप्ट किए गए हैं जबकि 3 रिजेक्ट किए गए हैं। जिन नामांकन फॉर्म के रिजेक्ट होने की जानकारी साइड पर दर्शायी गई है उसमें निर्दलीय प्रत्याशी नारायण चंदेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से फरीद काजी और लयश्री ठाकुर का नामांकन रिजेक्ट हुआ है। कुल 19 फॉर्म एक्सेप्ट हुए हैं।
नेपानगर विधानसभा में 2 फॉर्म रिजेक्ट
नेपानगर विधानसभा से 2 फार्म रिजेक्ट हुए है। यहां 19 फॉर्म जमा किए गए थे। नंदकिशोर धांडे ने निर्दलीय फॉर्म जमा किया था। उनका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है जबकि कांग्रेस से प्रेमसिंह जमरा ने भी फॉर्म जमा किया था जो रिजेक्ट हो गया। अब 2 नवंबर को नाम वापसी है इसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
जानिए दोनों विधानसभाओं से किसने जमा किया था नामांकन
बुरहानपुर विधानसभा-
भाजपा-अर्चना चिटनीस
कांग्रेस- ठाकुर सुरेंद्र सिंह, फरीद काजी, लयश्री ठाकुर
एआईएमआईएम- नफीस मंशा खान, जहीर उद्दीन
निर्दलीय- हर्षवर्धन सिंह चौहान, कैलाश वाघे, भीका पासी, नारायण चंदेल, वामनराव ससाने, मोहम्मद हनीफ, उमर खान, भूषण पाठक, प्रियांक सिंह ठाकुर
आजाद समाज पार्टी- दत्तु मेढ़े
वंचित बहुजन अघाड़ी- धु्रवराज
बहुजन समाज पार्टी- सुनील नायके
नेपानगर विधानसभा-
भाजपा- मंजू दादू
कांग्रेस- गेंदु बाई, प्रेमसिंह जमरा
निर्दलीय- रविंद्र बुधा सोनवणे, नंदकिशोर धांडे, रतिलाल चिलात्रे, बिलर सिंह जमरा, उषा, बबीता भारतसिंह वास्केल, रामगोपाल राजकुमार अखंडे, दिलीप कास्डेकर
जानिए क्यों रिजेक्ट हुए फॉर्म-
-कांग्रेस ने बुरहानपुर विधानसभा से ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने अपनी बेटी लयश्री के नाम से भी नामांकन जमा किया था। नियमानुसार बी-फॉर्म प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह का जमा हुआ। इसलिए लयश्री ठाकुर का नामांकन निरस्त हुआ। इसी तरह फरीद काजी ने भी कांग्रेस से फार्म भरा था। बी-फॉर्म न होने से फार्म निरस्त हुआ। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी का फॉर्म अन्य कारणों से रिजेक्ट हुआ। इसी तरह नेपानगर विधानसभा में गेंदु बाई प्रत्याशी है। उनका बी फार्म पहले ही जमा किया जा चुका था। यहां भी एक निर्दलीय का फार्म रिजेक्ट हुआ।
……