30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
HomeराजनीतिMP POLITICS- यह चुनाव बहुत मुश्किलोंभरा, किसी मुगालते में न रहें -सांसद...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

MP POLITICS- यह चुनाव बहुत मुश्किलोंभरा, किसी मुगालते में न रहें -सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल 

  • टिकट तय होने के बाद बुरहानपुर, नेपानगर के भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत

  • अटल स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा टिकट फाइनल होने के बाद रविवार शाम संजय नगर स्थित भाजपा कार्यालय अटल कुंज में बुरहानपुर, नेपानगर के प्रत्याशियों पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक मंजू दादू का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नेताओं ने अटल स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा पार्टी ने जिन्हें अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है उनके लिए काम करें। पिछली बार हम कहीं न कहीं मुगालते में थे कि 50 से नहीं तो 20 हजार से तो जितेंगे। मुगालते के कारण हमें कहीं न कहीं नुकसान उठाना पड़ा। इसी प्रकार 2016 में नेपानगर से मंजू दादू 42 हजार वोटों से जीती थी तो 2018 में हमने सोचा कितने कम होंगे। 10, 20, 30, 40 हजार कम होंगे फिर भी तो 2 हजार से जीत ही जाएगी, लेकिन यह मुगालते भी हमें कहीं न कहीं लेकर डूबे हैं, क्योंकि चुनाव बहुत विकट है। बहुत मुश्किलभरा है। 4 बार से भाजपा की सरकार हमारी है। हमने इतना कुछ दिया है कि कोई परिवार व्यक्ति ऐसा नहीं कि मोदी जी, शिवराज जी की सरकार ने कुछ न कुछ न दिया हो। श्री पाटिल ने कहा ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं जिसके पास पार्टी का कोई दायित्व न हो। जिसके पास जिम्मेदारी नहीं उसे भी जिलाध्यक्ष ने जिम्मेदारी दी है। जिन हितग्राहियों को लाभ दिया है उनके पास जाकर हमारी सरकार की उपलब्धि बताना है। 5 साल के अंदर बुरहानपुर विकास के लिए लालायित है। जिस तरह विकास होना था उस तरह नहीं हुआ। यहां का विधायक हमारा नहीं था। उन्हें क्षेत्र की जनता की चिंता ही नहीं थी।
कार्यकर्ता पार्टी की ओर से किए गए काम लेकर जनता के पास जाएं – जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा- सभी कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दे दी गई है, लेकिन जिनको जवाबदारी नहीं मिली है उनसे आग्रह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो विकास के काम किए वह लोगों को बताएं। हर परिवार में किसी न किसी योजना का लाभ पहुंचा है। जहां कुछ नहीं तो कोरोना का वैक्सीन तो गया है जिनको लाभ दिया है उनसे संपर्क करना शुरू कर देंगे तो भी हम बहुत बड़ा काम पार्टी के लिए कर सकते हैं।
यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम- पूर्व मंत्री
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने कहा- जिनको पार्टी उम्मीदवार बना सकती थी बना दिया, लेकिन बनाना तो एक को ही था न। मैं रहूं या मंजू वह इतरा न जाए कि हममें ही सुरखाब के पर लगे हैं। यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है कि उम्मीदवार बनाया। हमारे पास योग्य लोग ज्यादा थे। समाज, देशहित में पार्टी निश्चित तौर पर उसका उपयोग करेगी इसीलिए यह भारतीय जनता पार्टी है।
पार्टी हमारी मां, डटकर मुकाबला करें- अतुल पटेल
बुरहानपुर विधानसभा संयोजक एवं पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कहा-प्रदेश में सरकार बने तो हमारे बुरहानपुर के दो फूल भी उस गुलदस्ते में रहें। हम सब भाजपा से पहचाने जाते हैं। हमारा सिंबाल पार्टी है। पार्टी हमारी मां होती है। पार्टी ने जिनको नेतृत्व सुनिश्चित किया है बहुत सोच समझकर किया है। डटकर मुकाबला करें। वहीं नेपानगर की प्रत्याशी मंजू दादू ने कहा जो भी दायित्व भाजपा ने मुझे दिया है मैं पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करूंगी। पूर्व में जो भी गलतियां हुई होगी उसमें सुधार करूंगी। इनसान गलती का पुतला है ठोकर खाकर गिरता है फिर संभलता है।
इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, महापौर माधुरी अतुल पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे, प्रदीप जाधव, प्रकाश महाराज, गोकुल प्रजापति, रामभाऊ सोनवणे, जगदीश कपूर सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने ने किया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img