39.8 C
Burhānpur
Friday, April 18, 2025
39.8 C
Burhānpur
spot_img
Homeराजनीतिनेपानगर विधानसभा- कांग्रेस इस बार हमारे समाज से किसी एक को दें...
Burhānpur
clear sky
39.8 ° C
39.8 °
39.8 °
13 %
3.8kmh
5 %
Fri
40 °
Sat
42 °
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
44 °
spot_img

नेपानगर विधानसभा- कांग्रेस इस बार हमारे समाज से किसी एक को दें टिकट, कमलनाथ ने कहा, करेंगे विचार

  • आदिवासी समाज से उठ रही टिकट की मांग-कमलनाथ से मिलने पहुंचे 300 आदिवासी

बुरहानपुर।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां टिकट वितरण के काम में लगी हैं। इसी बीच नेपानगर विधानसभा से लगातार मांग उठ रही है कि यहां से किसी आदिवासी समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए।
इधर रविवार को करीब 22 गाड़ियों में कांग्रेस का झंडा लगाकर करीब 300 से अधिक आदिवासी समाजजन भोपाल पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। कमलनाथ को बताया कि इस बार हम अपने समाज से उम्मीदवार चाहते हैं। समाजजन ने कहा कि कमलनाथ ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
जयस की ओर से 4 नाम किए गए हैं चयनित
दरअसल आदिवासी समाजजन और जयस संगठन की मांग है कि इस बार चुनाव में किसी आदिवासी उम्मीदवार को उतारा जाए। समाजजन के साथ भोपाल गए बिल्लर सिंह जमरा को समर्थन देने की बात आदिवासियो ने कही। बिलर सिंग जमरा पुलिस में हैं। पिछले दिनों जयस की ओर से उनका नाम भी संभावित उम्मीदवार के रूप में चयनित किया गया है। जबकि तीन अन्य नामों में नंदकिशोर धांडे, विजय धारवे और लालसिंग बारेला शामिल है।
आदिवासी वोटर्स की संख्या अधिक, पार्टियों को करना होगा विचार
नेपानगर विधानसभा में आदिवासी वोटर्स की संख्या अधिक है। करीब 70 फीसदी से अधिक आदिवासी समाज के वोट हैं इसलिए इस बार पुख्ता तौर पर मांग उठ रही है। ऐसे में पार्टियों को नुकसान भी हो सकता है।
दो दिन पहले कांग्रेस नेताओं से मिले थे
दो दिन पहले आदिवासी समाज के लोग नेपानगर में कांग्रेस नेताओं से भी मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष जगमीतसिंह जॉली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस आदि से मांग की थी तो वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने सीधे भोपाल पहुंच गए।
………

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img