18.8 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
18.8 C
Burhānpur
Homeराजनीतिसियासी घमासान- भाजपा चुनाव कार्यालय में नंदू भैया के पोस्टर पर भड़के...
Burhānpur
clear sky
18.8 ° C
18.8 °
18.8 °
55 %
0.6kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
spot_img

सियासी घमासान- भाजपा चुनाव कार्यालय में नंदू भैया के पोस्टर पर भड़के हर्षवर्धन, कहा -उनके नाम का इस्तेमाल कर वोट हासिल करना चाहती है भाजपा

बुरहानपुर। जिले में सियासी घमासान अपने चरम पर है। 2 बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे स्व. नंदकुमारसिंह चौहान नंदू भैया के नाम को लेकर भाजपा और उनके पुत्र हर्षवर्धन जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है आमने-सामने हो गए है। उन्होंने कहा नंदू भैया के नाम पर भाजपा विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करना चाहती है। एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां नंदू भैया का एक बड़ा सा पोस्टर लगाया, लेकिन इसे लेकर नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान को ऐतराज है। उन्होंने कहा भाजपा ऐसा कर नंदू भैया के नाम का दुरूपयोग कर रही है। दरअसल नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी बुरहानपुर विधानसभा से दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
जो लोग चाहते थे नंदू भैया की राजनीतिक विरासत आगे न बढ़े वही उन्हें पूज रहे
हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा- मेरे पूज्य पिता जी के स्वर्गवास के बाद पार्टी के ही लोगों ने प्रयास किए कि अब नंदू भैया का नाम आगे न बढ़े। उनकी राजनीतिक विरासत को विराम लग जाए। लगातार दो बार जनभावनाओं के साथ अन्याय किया। ऐसे लोग अपने दम पर चुनाव लड़ें। स्व नंदकुमार सिंह चौहान के नाम के लिए मैं लड़ रहा हूं। भाजपा जिलाध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि मेरे पिताजी की तस्वीर का दुरूपयोग न करें। उनके पूज्य पिताजी भी नेता थे उनका फोटो कहां है। उनके फोटो के पैर क्यों नहीं पड़ रही हैं चिटनिस। अर्चना जी 5 बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े। 6वीं बार चिटनिस भारतीय जनता पार्टी का टिकट लेकर चुनाव लड़ रही हैं तो स्वर्गीय मिश्रा जी का फोटो कहां है। जिनसे जीवनभर लड़ाई की उनके फोटो पर माला चढ़ा रहे हो। अपने पिताजी को भूल गए। नंदू भैया के नाम का भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दुरुपयोग कर रही है।
जब जीवित थे तब तो परेशान किया, अब पूज रहे
उन्होंने कहा जब तक वह जीवित थे कितना उनको परेशान किया गया। बस यही है कि देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान। जिनको नंदू भैया जीते जी चलते नहीं थे उनको वह आज पूज रहे हैं। बड़ी बात है। मैं जिलाध्यक्ष से यह कहूंगा कि आप लोग चुनाव लड़ रहे हैं। अच्छे से लड़ें। चुनाव आप भी लड़ रहे हैं मैं भी लड़ रहा हूं। मगर मेरे पूज्य पिताजी की तस्वीर का यह दुरुपयोग न करें। इस प्रकार से चिटनिस उनकी तस्वीर का दुरूपयोग न करें। चुनाव लड़ना है लड़ें। उन्होंने कहा लगाएं अपने पिताजी का फोटो लगाएं। वह बड़े नेता थे। विधानसभा अध्यक्ष थे। जीते जी तो कभी उन्होंने पिता का फोटो इनके बैनर पर लगाया नहीं। उनको कोई अपेक्षा नहीं थी और मुझे भी कोई अपेक्षा नहीं है। मगर आज उनके स्वर्गवास के बाद उनके नाम का उपयोग करने के लिए ऐसा कर रहे। मेरा यह कहना है कि अपने दम पर चुनाव लड़ें। मुझे आपत्ति है इस बात की। जीते जी आपने उनका सम्मान नहीं किया। अब भी करने की जरूरत नहीं है।
आदरणीय नंदू भैया हम सबके नेता-चिटनिस
वहीं भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा आदरणीय नंदू भैया हम सबके नेता थे। वह हमारे नेता रहेंगे। पार्टी में जो योगदान उन्होंने दिया उस योगदान का स्मरण करना उस योगदान का सम्मान करना। उस योगदान के उदाहरण पर चलना हम सबका कर्त्तव्य है। निश्चित रूप से आज हम सब लोग नंदू भैया का आदर के साथ याद कर रहे हैं।

 

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img