-
कहा- संसदीय क्षेत्र में सही नहीं मिल रहे प्याज के दाम
बुरहानपुर। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर मांग की कि मध्यप्रदेश और विशेषकर मेरे खंडवा संसदीय क्षेत्र के किसानों द्वारा निवेदन किया गया है कि प्याज के निर्यात पर लगाए प्रतिबंध को जल्द से जल्द हटाया जाए। प्याज के उत्पादन में किसानों की लागत अधिक है और वर्तमान में प्याज की फसल के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है मांग पर विचार कर किसान हित में निर्णय लिया जाएगा ।
इसी माह 7 दिसंबर से लगा है प्रतिबंध
सांसद ने कहा सरकार ने इसी माह 7 दिसंबर 23 को प्याज़ के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है जिसकी वजह से मेरे क्षेत्र के किसान बहुत चिंतित हैं। वर्तमान में अनियमित बारिश, तूफान जैसे प्राकृतिक समस्या के कारण खेतों में प्याज का उत्पादन बहुत कम हो गया है, जिससे किसी भी किसान को अपेक्षित उत्पादन नहीं मिल पाया है और साथ ही प्याज़ के उत्पादन में किसानों को बहुत खर्चा हो रहा है। वर्तमान में किसानों को प्याज़ के फसल में सही दाम मिल नहीं रहे है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र स्थित मेरे संसदीय क्षेत्र खण्डवा-बुरहानपुर में उत्पादित होने वाला प्याज़ बांग्लादेश समेत अन्य देशों में खाया जाता है। इसके चलते अगर हम इस प्याज को अन्य देशो में निर्यात करने की इजाजत देंगे तो मध्य प्रदेश के किसान प्याज के उत्पादन को बढ़ाने में प्रोत्साहित होंगे। जिसके चलते दूसरे राज्यों में प्याज की अत्यधिक मांग उत्पन्न होगी। साथ ही किसानों की फसल के सही दाम मिलेंगे और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का सपना भी सच होगा। किसानों द्वारा सरकार से मांग है की वर्तमान में प्याज़ के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध जल्द से जल्द हटाया जाए।