-
हंगामे में दरवाजे के कांच फूटे, पुलिस जांच में जुटी
बुरहानपुर। जिला अस्पताल में गुरूवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती है। इस बीच हंगामा के दौरान चप्पल फेंकी गई जिससे प्रसूता वार्ड में दरवाजे क कांच फूट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दरअसल जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद माहौल गरमा गया। आक्रोशित परिजन ने प्रसूता वार्ड में चप्पलें फेंकी जो कांच पर जाकर लगने से कांच फूट गए। अस्पताल प्रबंधन के लोग भी सकते में आ गए।
एक दिन पहले भर्ती हुई थी महिला
गणपति नाका निवासी मुस्कान पति फारूक को बुधवार को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर का कहना है कि परिवार वाले महिला को अस्पताल से वापस लेकर चले गए थे, लेकिन वह दोबारा अस्पताल में आए इसलिए बेहोशी के डॉक्टर को आने में देरी हुई महिला के फेफड़ों में खून जम गया था इस कारण मौत हुई है। अगर फिर भी वह जांच करान के लिए आवेदन देते हैं तो हम जांच कराएंगे।