-
पुलिस ने सील किया कमरा नंबर 32
बुरहानपुर। नेपानगर के ग्राम सातपायरी स्थित एकलव्य आदिवासी विद्यालय के छात्रावास के थर्ड फ्लोर पर कमरा नंबर 32 में हुए हादसे से बच्चे सहम गए। दरअसल यहां कक्षा 6वीं के एक छात्र ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर टीम पहुंची और शव बरामद कर गुरूवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजन के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छात्रावास अधीक्षक के अनुसार छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता था इसलिए उसने यह कदम उठाया।
मृतक छात्र धुलकोट क्षेत्र के ग्राम सुक्ता का रहने वाला था। वह बुधवार को ही अपने पिता के साथ छात्रावास वापस आया था। पिता के जाने के कुछ देर बाद छात्र ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर नेपानगर एसडीएम अजमेर सिंह गौड़, थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल सहित टीम घटना स्थल पर पहुंची।
अधीक्षक ने पूछताछ में बताया छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता था
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल ने बताया छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि छात्र का पढ़ने में मन नहीं लगता था। छह माह पहले छठवीं क्लास में एडमिशन हुआ था। जुलाई में उसका एडमिशन हुआ था। इनका कहना है कि बीच में भी चला गया था। नेपानगर से लाए थे। एक जनवरी से शीतकालीन अवकाश पर गया था। उसको 5 जनवरी को आना था, लेकिन वह आया नहीं था। बुधवार दोपहर 1.15 बजे उसके पिता छोड़कर गए। इसके बाद उनको सूचना गई कि बच्चे ने 32 नंबर रूम में आत्महत्या कर ली। हमें भी 5 बजे सूचना लगी।
सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, सील किया कमरा
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही कमरे को सील कर दिया गया है। बुधवार दोपहर 2.17 बजे छात्र कमरे में गया था उसके बाद बाहर नहीं निकला। उसने ग्रीन कलर के टॉवेल से फांसी लगाई जो खिड़की से बंधा था। गले में फंदा लगा हुआ था। टीआई ने कहा- मामले की जांच कर रहे हैं।