28.4 C
Burhānpur
Thursday, November 21, 2024
28.4 C
Burhānpur
Homeअपराधमक्का और तुअर के बीच लगा रखे थे गांजे के 1118 पौधे,...
Burhānpur
clear sky
28.4 ° C
28.4 °
28.4 °
29 %
2.8kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
spot_img

मक्का और तुअर के बीच लगा रखे थे गांजे के 1118 पौधे, अतिक्रमण की जमीन पर गांजे की खेती कर रहा था आरोपी

  • पुलिस ने 230 किलो गांजे के पौधे किए बरामद, 15 लाख रूपए है मूल्य

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही

बुरहानपुर। अतिक्रमण की सरकारी जमीन पर एक आरोपी गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो यह राज खुला। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जहां खेती जा रही थी उसे सरकारी जमीन बताया जा रहा है। आरोपी ने मक्का और तुअर के बीच गांजे के पौधे लगा रखे थे।
दरअसल आगामी ‍विधानसभा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 10 अक्टूबर को सुबह थाना शाहपुर पर उपनिरीक्षक अजयसिंह चौहान को एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती जंगल में पहाड़ी क्षेत्र में की जाने की सूचना विश्वसनीय मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा के द्वारा टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा गठित की गई टीम उपनिरीक्षक राजेन्द्र इंगले, उपनिरीक्षक अजयसिंह चौहान, उपनिरीक्षक शेलेन्द्रसिंह तोमर, उपनिरीक्षक राजेशसिंह सेंगर, प्रआर मनोज मोरे, गणेश पाटील, दीपेंद्रसिंह तंवर, रेवाराम पवार, महिला प्रआर शाहबाई मोर्य, आरक्षक अक्षय पटेल, आरक्षक सुनील खोड़े, सोहन सेजकर, सुमित चौरसिया, सैनिक विजय के साथ अवैध मादक पदार्थ गाजा की खेती करने की तस्दीक व दबिश हेतु ग्राम भवति फालिया पहुंचकर पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी की गई।
पहाड़ी पर की जा रही थी गांजे की खेती
पहाड़ी पर सरदार बारेला के मक्के और तुअर के खेत बीच गांजे के पौधे अधिक संख्या में पाए गए। आरोपी सरदार पिता टैट्या डावर उम्र 42 वर्ष जाति बारेला निवासी भवती फालिया को उसके खेत में ही पकड़ा। कब्जे के खेत से अवैध रूप से लगाए गए कुल 1118 गांजे के पौधे जो वजन में 230 किलोग्राम कीमती करीब 15 लाख रुपए के मिले जिन्हें जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 1198/23 धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर निरी. अखिलेश मिश्रा, उनि. राजेन्द्र इंगले, उनि अजयसिंह चौहान, उनि. शेलेन्द्रसिंह तोमर, उनि राजेशसिंह सेंगर, प्रआर.187 मनोज मोरे, प्रआर.319 गणेश पाटील, प्रआर. 37 दीपेंद्रसिंह तंवर, प्रआर.189 रेवाराम पवार, महिला प्रआर.474 शाहबाई मोर्य, आरक्षक 503 अक्षय पटेल, आरक्षक 440 सुनील खोड़े, आरक्षक 200 सोहन सेजकर, आरक्षक चालक 227 सुमित चौरसिया, सैनिक 85 उत्तम, सैनिक 38 विजय की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img