-
एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग, खाना बनाने के बहाने बालिका को बुलाकर किया था दुष्कर्म
बुरहानपुर। खाना बनाने के लिए बुलाने के बाद आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी वनकर्मी और सह आरोपी एक बीट गार्ड अब भी फरार है। इससे आदिवासी समाजजन में आक्रोश है।
दरअसल शनिवार रात खकनार थाना क्षेत्र के आमगांव में वनकर्मी द्वारा बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। आरोपी ने बालिका को खाना बनाने के बहाने वन चौकी पर बुलाया था। खाना बनाने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने बालिका के साथ मारपीट की। रविवार को बालिका ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को काफी संख्या में आदिवासी समाजजन के साथ पहुंचकर जयस ने विरोध दर्ज कराया। एसपी ऑफिस के सामने नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी सूरज दांगी और सह आरोपी लिलेश के खिलाफ धारा 376, 323, 506 आईपीसी, 3-4 पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं। इसे लेकर बुधवार दोपहर जयस संगठन की ओर से एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंपा गया। जयस पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की। उन्होंने आरोपी बीट गार्ड जवानों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान बिलर सिंह जमरा ने कहा- बालिका के 164 के बयान हो गए हैं, लेकिन बयान दोबारा लिए जाएं, क्योंकि पीड़िता को एक महिला आरक्षक ने बयान बदलने के लिए धमकाया था। आक्रोशित लोगों ने कहा दुष्कर्म करने वाले वनकर्मी सूरज डांगी और निलेश निले पर न्यायालय में पीडित परिवार को यह कहकर भी धमकाया है कि हमारे खिलाफ बयान दिए और आगे की कार्रवाई की तो हम और वन विभाग के अधिकारी मिलकर तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे। जंगली प्राणी को मारकर तुम्हारे घर के अंदर रख देंगे और झूठा मुकदमा कर गांव में रहना मुश्किल कर देंगे।
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने समाजजन की बात सुनकर दोबारा बयान कराने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराने की बात कही।
आरोपी घटना के दिन से ही हैं फरार
गौरतलब है कि आरोपी वनकर्मी ने बालिका को घर पर खाना बनाने के लिए बुलाया था। वह पहले से भी वनकर्मी के घर खाना बनाने आती थी। शनिवार को भी उसे बुलाया। इस दौरान उसके साथ एक बीट गार्ड भी था जो बाहर नजर रख रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तभी से आरोपी फरार हैं। इधर वन अफसरों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई है।
वर्जन-
मामले की जांच कर रहे, जल्द गिरफ्तारी करेंगे
– आमगांव में एक आदिवासी युवती से बलात्कार का मामला सामने आया था। पुलिस द्वारा तत्काल ही केस दर्ज कर लिया गया था। इसमें धारा 164 के बयान भी ले लिए गए हैं। मामला जांच में हैं। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
– देवेन्द्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर
……
पुलिसकर्मियों ने थाने में किया सुंदर कांड का पाठ
बुरहानपुर। जिले में विधानसभा चुनाव और विभिन्न त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। इसे देखते हुए थाना सिटी कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पुलिसकर्मियों ने सुंदर कांड का पाठ किया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। निरात भजन मंडल द्वारा भगवान हनुमान के भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने कहा. बुरहानपुर जिले में विधानसभा चुनाव और विभिन्न त्योहार बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। चुनाव और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बिना ईश्वर के कोई भी कार्य संभव नहीं है। हमारे साथ भी ईश्वर का आशीर्वाद है। तब ही हम कार्यों को अच्छे तरह से कर पाते हैं। आज इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों द्वारा हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कहा. हम इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रयासरत हैं। सुंदरकांड के बाद भक्तजनों को प्रसादी भी वितरित की गईं।
………