18.4 C
Burhānpur
Monday, November 25, 2024
18.4 C
Burhānpur
Homeअपराधगांजे की खेती- कपास फसल के बीच खेत में लगाए हुए गांजे...
Burhānpur
broken clouds
18.4 ° C
18.4 °
18.4 °
60 %
1.7kmh
63 %
Mon
28 °
Tue
29 °
Wed
28 °
Thu
28 °
Fri
28 °
spot_img

गांजे की खेती- कपास फसल के बीच खेत में लगाए हुए गांजे के हरे पौधे पुलिस टीम ने किए जप्त

  • आरोपी के कब्जे से 1 लाख 10 हज़ार कीमत के 43 नग 3 से 4 फीट गांजे के हरे पौधे किए गए जप्त

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

  • आगामी चुनाव के दृष्टिगत एसपी के निर्देशन में अवैध शराब, अवैध हथियार व मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई

बुरहानपुर। आगामी ‍विधानसभा के दृष्टिगत एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। एसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि थाना नेपानगर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती कर रहे आरोपी को दबिश देकर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी नेपानगर निरी. दिलीप सिंह देवडा के कुशल नेतृत्व में नेपानगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। 17 अक्टूबर 23 को थाना नेपानगर पर उनि रामचंद्र सांवले को ग्राम सोनूद के नवाड़ में कपास के खेत के बीच गांजे के पौधे लगे होने की सूचना विश्वसनीय मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नेपानगर दिलीप सिंह देवडा के निर्देशन में हमराह फोर्स उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, सउनि अजेश जायसवाल, प्रआर. मातादीन, प्रआर. जगदीश कनेल, आर. गजेन्द्र रावत, आर. जितेन्द्र सोलंकी, आर. लालसिंग, आर. अनिल गुर्जर, मआर. पूनम, मआर. निधि, आर. सुरेश गोयल की टीम बनाई गई। थाना प्रभारी द्वारा उक्त फोर्स की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये ग्राम सोनुद के रणमोला नवाड स्थित कपास के खेत में दबिश दी गई।
जहां पुलिस टीम द्वारा संजू उर्फ संजय पिता श्रीराम भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोनूद को पकड कर खेत की तलाशी ली गई। संजू के कपास के खेत में गांजे के पौधे लगे हुए थे। उसके खेत से 43 नग अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के पौधे जिनकी लंबाई 3 से 4 फीट कीमती करीबन 1 लाख 10 हज़ार रूपये के मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्र. 633/23 धारा 8/20 (a) एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह देवडा, उनि रामचंद्र सांवले, उनि शहाबुद्दीन कुरैशी, सउनि अजेश जायसवाल, प्रआर. 185 मातादीन, प्रआर. 312 जगदीश कनेल, आर. गजेन्द्र रावत, आर.160 जितेन्द्र सोलंकी, आर. 22 लालसिंग, आर. 117 अनिल गुर्जर, मआर. 618 पूनम, मआर. 585 निधि, आर. 79 सुरेश गोयल की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img