-
देर रात दी दबिश, टेंडर निकाले बिना ही बेच दिया 24 टन लोहा, आरपीएफ पुलिस ने खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में किया पेश
बुरहानपुर। बिना टेंडर निकाले रेलवे का लोहा बेचना एक रेलवे अफसर को मंहगा पड़ गया। इस बात की भनक रेलवे की विजिलेंस टीम को लग गई। टीम ने देर रात बुरहानपुर में दबिश दी और सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने आरोपी अफसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
दरअसल सीनियर सेक्शन इंजीनियर बुरहानपुर हरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने बिना टेंडर रेलवे का करीब 24 टन लोहा बेच डाला। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई जा रही है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर के खिलाफ आरपीएफ ने रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
24 टन लोहे की कीमत करीब 25 लाख रूपए
बताया जा रहा है कि करीब 24 टन लोहा गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में 7 अक्टूबर को शिकायत सामने आई थी। जांच के लिए रेलवे विजिलेंस की टीम पहुंची थी और देर रात सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार को पकड़ा गया। आरपीएफ थाने ले जाकर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर शुक्रवार दोपहर खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। 24 टन लोहे की कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई जा रही है।