19.8 C
Burhānpur
Thursday, November 21, 2024
19.8 C
Burhānpur
Homeअपराधचोरी की बाइक से अपहरण करने वाला आरोपी निकला अंतर्राज्यीय चोर गिरोह...
Burhānpur
clear sky
19.8 ° C
19.8 °
19.8 °
48 %
2.6kmh
0 %
Thu
20 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
spot_img

चोरी की बाइक से अपहरण करने वाला आरोपी निकला अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना

  • पुलिस पूछताछ में कुबूली महाराष्ट्र, गुजरात में की गई वारदातें, 7 बाइक जब्त, खरीदार भी पकड़ाए

बुरहानपुर। चोरी की बाइक से अपहरण करने वाला अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना निकला। पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदातें भी कुबूली। न सिर्फ मप्र के बुरहानपुर, बल्कि महाराष्ट्र और गुजरात में भी उसने वारदातों को अंजाम दिया था। गुजरात के भावनगर में एक बड़ी नकबजनी की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
सोमवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया लालबाग पुलिस को अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। दरअसल 3 जून 2023 को लालबाग थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पोती को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने धारा 363 के केस दर्ज दर्ज मामला जांच में लिया। पीड़िता को ढूंढकर आरोपी पर पास्को एक्ट सहित अन्य धाराएं बढ़ाई गई। आरोपी सागर को 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। जब पूछताछ की गई तो आरोपी सागर पिता सुभाष धनगर ने वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करना बताया जो उसने पाचोरा से एक साल पहले चोरी की थी। साथ ही इंदिरा कॉलोनी से एक शाइन बाइक, जिला अस्पताल से एक स्पलेंडर चोरी करना कुबूला। 5-6 माह पहले उसने स्नेह नगर भुसावल से सुपर स्पलेंडर बाइक, जलगांव से 2 सीटी डिलक्स, जामनेर महाराष्ट्र से एक सीडी डिलक्स, भुसावल से एक बुलेट चोरी करना भी कुबूल किया। आरोपी सागर ने ग्राम गव्हाना, पातोंडा, शनवारा और गणपति नाका क्षेत्र और एक आरोपी के घर नीमगांव से 7 बाइक जब्त की गई।
3 राज्यों के थानों में दर्ज हैं कईं मामले
आरोपी सागर के खिलाफ देश के तीन राज्या मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसने भावनगर गुजरात में सोने चांदी के आभूषण भी चोरी किए। पीपलगांव हरेश्वर थाना जिला जलगांव में लूट जैसी गंभीर घटना भी की गई। अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात, महाराष्ट्र और मप्र में वाहन चोरी, मोबाइल चोरी, घरों में चोरी की वारदातें की है। डकैती, लूट के मामलों में भी गुजरात महाराष्ट्र में फरार चल रहा है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा वहां की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। वह आरोपी को पूछताछ के लिए ले जाएगी।
इन आरोपियों को पकड़कर दर्ज किया केस
• सागर पिता सुभाष धनगर नीमगांव डेमी थाना यावल जिला जलगांव महाराष्ट्र।
• महेश पिता भीमनाथ इंगले निवासी पातोंडा लालबाग बुरहानपुर।
• अमोल पिता ईश्वर जयतकर ग्राम हतनूर थाना शिकारपुरा बुरहानपुर।
• गणेश पिता संजय सांगलकर गव्हाना लालबाग बुरहानपुर।
• मोहम्मद अतीक पिता लतीफ चौहान निवासी शनवारा बुरहानपुर।
यह माल किया गया बरामद-
• बुलेट एमएच 19-सीबी 1911 कीमत एक लाख
• होंडा साइन एमएच 19 डीके-2932 कीमत 40 हजार
• हीरो स्पलेंडर एमएच 19 बीसी-4899 कीमत 20 हजार
• हीरो सुपर स्पलेंडर एमएच 19 सीटी-0687 कीमतत 20 हजार
• हीरो सीडी डिलक्स एमएच 19 एएस-8845 कीमत 15 हजार
• हीरो सीडी डिलक्स बिना नंबर की कीमत 15 हजार
• होंडा शाइन एमपी 68 एमए-1342 कीमत 30 हजार
टीम में यह रहे शामिल-
पूरे मामले में एएसपी अंतरसिंह कनेश और सीएसपी गौरव पाटिल की भूमिका अहम रही। साथ ही लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन, उनि हंसकुमार, रचना तोमर, प्रधान आरक्षक विक्रम चौहान, राजकुमार फागना, नितेश सपकाडे, दीपांशु सिंह का योगदान भी शामिल रहे।
……

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img